दिघवारा. अवतारनगर थाना क्षेत्र के कर्मवारीपट्टी गंगा घाट पर दूसरी सोमवारी पर आस्था की डुबकी लगाने पहुंचे भेल्दी के चार युवक स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में जा समाये, जिससे गंगा घाट पर अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों के प्रयास से तीन युवकों को पानी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जबकि, एक युवक गंगा नदी की तेज धार में बह गया, जिसकी तलाश जारी थी. लापता युवक की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के तकिया थाना क्षेत्र के अरविंद राय के 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस उर्फ गोलू के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त गांव से चार युवक दूसरी सोमवारी पर जलाभिषेक करने मां अंबिका भवानी मंदिर आमी आये थे. इसी क्रम में वे सभी जलाभिषेक करने से पूर्व गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाने के लिए प्रवेश किये और अनियंत्रित होकर गहरे पानी में जा समाये. लोगों की तत्परता से तीन युवकों को बचाया जा सका. जबकि, एक युवक गंगा की तेज धार में बह गया. घटना की जानकारी मिलने पर लापता युवक के परिजन गंगा घाट पर पहुंचे. वहीं, परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया. सूचना मिलने पर दिघवारा सीओ मिट्ठू प्रसाद व अवतारनगर थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार दलबल के साथ गंगा घाट पर पहुंचे. देर शाम तक गंगा घाट पर एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की तलाश में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है