सोनपुर. पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में चलाये गये मेगा टिकट चेकिंग अभियान को ऐतिहासिक सफलता मिली है. इस अभियान के तहत 5526 यात्रियों से कुल 38.78 लाख रुपये की टिकट राजस्व वसूली की गयी, जो अब तक की सर्वाधिक आय है. यह उपलब्धि मंडल की सतर्कता, टीमवर्क और कार्यकुशलता का प्रतीक है. टिकट निरीक्षकों और टीटीइ की भूमिका इस अभियान में विशेष रही. मंडल रेल प्रबंधक विवेक भूषण सूद ने बेहतरीन कार्य करने वाले टीटीइ कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि ऐसे अभियानों से न सिर्फ रेलवे की आय बढ़ती है, बल्कि यात्रियों में नियमों के प्रति जागरूकता भी आती है. कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रौशन कुमार एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार भी उपस्थित रहे. दोनों अधिकारियों ने अभियान की सफलता में टिकट जांच टीम की भूमिका की सराहना की. रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बिना टिकट यात्रा न करें और रेलवे नियमों का पालन कर व्यवस्था को पारदर्शी व सुचारु बनाने में सहयोग करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है