23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

saran news. सनकौली में मस्जिद निर्माण को लेकर दो पक्ष आमने-सामने

मस्जिद निर्माण शुरू होने के बाद दूसरे पक्ष ने भूमि विवादित होने का आरोप लगाकर निर्माण रोक दिया

मशरक. मशरक के सनकौली गांव में धार्मिक स्थल निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने हो गया है. मस्जिद निर्माण शुरू होने के बाद दूसरे पक्ष ने भूमि विवादित होने का आरोप लगाकर निर्माण रोक दिया, जबकि निर्माण कर रहे पक्ष का दावा है कि जानबूझकर निर्माण में अड़चन पैदा किया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन भी सिर्फ खानापूर्ति के लिए बैठक कर रही है.

प्रशासन तय तिथि पर नहीं करा पाया मापी

गुरुवार को दूसरी बार पहुंचे स्थानीय प्रशासन एवम पुलिस तय तिथि पर भी जमीन की मापी नहीं करा पाई, क्योंकि निर्माण रोकने वाले पक्ष ने मामला न्यायालय में होने की बात कह मापी पर असहमति जतायी. मदारपुर पंचायत वार्ड दो के वार्ड सदस्य मो करमुल्लाह ने बताया कि स्थानीय प्रशासन या माननीय न्यायालय से हमलोगों को निर्माण कार्य रोकने का कोई नोटिस प्राप्त नहीं है. फिर भी मापी कराने आये पुलिस-प्रशासन ने मापी नहीं कराया. यह कहकर निर्माण एवम मापी रोक दिया गया कि दोनों पक्षों की सहमति नहीं है. मामला न्यायालय में है.

मौके पर सीओ सुमंत कुमार और थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि सनकौली गांव में धार्मिक स्थल का निर्माण कार्य शुरू हुआ उसी में जमीनी विवाद का मुद्दा सामने आया है, जिससे तनाव की स्थति उत्पन्न हो गयी. निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी. और ग्रामीणों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गयी, जिसमें दोनों पक्षों ने जमीन मापी पर सहमति जतायी, पर मापी के लिए पहुंचने पर एक पक्ष ने कोर्ट में मामला चलने की बात कही गयी. इसके बाद दोनों पक्षों की बैठक फिर से बुलाने पर सहमति बनी और कोर्ट में दर्ज मामले की प्रति और कार्रवाई की जानकारी की मांग संबंधित पक्ष से की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गांव में शाति व्यवस्था को लेकर विशेष नजर रखी जा रही है. वहीं उन्होंने बैठक में स्पष्ट कहा कि कोई भी विधि व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर मदारपुर सरपंच दीपक कुमार, वार्ड सदस्य मो करमुल्लाह सहित दर्जनों स्थानीय एवम गांव के बाहर के लोग मौके पर मौजूद रहे. हालांकि प्रशासन के इस कारवाई से एक पक्ष पूरी तरह असहमत दिखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel