नगरा. खैरा थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाके मुसेहरी पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसा उस समय हुआ जब दोनों दोस्त बाइक पर सवार होकर नैनी जा रहे थे और सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बालू लदे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. वहीं हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान खैरा पंचायत वार्ड संख्या-12 निवासी स्व रदन महतो के 25 वर्षीय पुत्र राजा महतो और वार्ड संख्या-15 निवासी राजदेव सिंह के 26 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक मित्र थे और अक्सर साथ-साथ देखे जाते थे.
बाइक ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गयी
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों युवक रात में खाना खाने के बाद बाइक से नैनी जाने के लिए छपरा-मशरक मुख्य पथ पर निकले थे. उसी दौरान छपरा की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने मुसेहरी पेट्रोल पंप के पास सामने से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़े और मौके पर ही दम तोड़ दिया. बाइक ट्रक में फंसकर करीब 50 मीटर तक घसीटती चली गयी. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया. सूचना मिलने पर खैरा थाना और मुफ्फसिल थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. डायल 112 की टीम ने ट्रक को जब्त कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.गांव में पसरा मातम, एक साथ उठी दो अर्थियां
गुरुवार की सुबह खैरा गांव की गलियों में मातम छा गया. एक साथ दो अर्थियां उठीं तो गांव सन्नाटे में डूब गया. बुजुर्ग कांपते कदमों से अंतिम यात्रा में शामिल हुए, महिलाएं सिर पीट-पीट कर रो रहीं थीं और युवाओं की आंखों में आंसू और गुस्से का सैलाब साफ देखा जा सकता था. राजा महतो और संदीप कुमार न केवल पड़ोसी थे, बल्कि अभिन्न मित्र भी थे. एक साथ जीने वाले ये दो युवा अब एक साथ इस दुनिया को अलविदा कह गये. संदीप की मां देवंती देवी और राजा की मां चांदा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. दोनों माताएं बार-बार यही कह रहीं थीं अब किसके लिए जियेंगे. यह सवाल सुनकर हर कोई भीतर से टूट गया.जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने जताया शोक
घटना की जानकारी मिलते ही खैरा पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि एवं भाजपा नेता शत्रुध्न भक्त, वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि अनिल सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया. उनका कहना था कि दोनों युवक बेहद मिलनसार और मेहनती थे. वे साथ में छोटे-छोटे रोजगार कर अपने परिवार की मदद करते थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है