भेल्दी. स्थानीय थाने के अदमापुर व मदारपुर गांव में मंगलवार को दो अलग-अलग घटनाओं में करंट लगने से दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों में अदमापुर गांव के बालेश्वर सिंह का पुत्र चंद्रभूषण सिंह (35 वर्ष) व मदारपुर गांव के सत्यनारायण राय का पुत्र सोनू कुमार (25 वर्ष) शामिल है. बताते चलें कि भेल्दी थाने के मदारपुर गांव के सत्यनारायण राय के घर की नींव दो दिन पहले पड़ी थी और मंगलवार से घर का काम शुरू हुआ था, जिसमें उनके पुत्र सोनू कुमार ईंट की ढुलाई कर रहा था, तभी सर्विस तार टूटकर गिर पड़ा. तार की चपेट में आते ही सोनू तड़पने लगा. परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद सोनू का शव घर पर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां तेतरी देवी भाई सुनील कुमार बहन पुष्पा का रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं, दूसरी ओर भेल्दी थाने के अदमापुर गांव के चंद्रभूषण सिंह मंगलवार को अपने सब्जी के खेत की सोहनी करने के लिए गये हुए थे, तभी करेंट लगने से उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. करीब तीन-चार घंटे के बाद परिजन जब खेत में गये, तो देखा कि मृत पड़े हुए हैं. परिजन शव को देखते ही दहाड़ें मारकर रोने लगे. पत्नी मुन्नी देवी अपने पति का शव देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थी. भाई कन्हैया सिंह, बहन मंजू व नीतू के आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मां सावित्री देवी पुत्र के गम में बेसुध पड़ी हुई थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है