सोनपुर. सावन महीने की दूसरी सोमवारी पर हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर सहित विभिन्न मठ-मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. बड़ी संख्या में भक्तों ने बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिवालयों पर जलाभिषेक और पूजा-अर्चना की. वहीं, पहलेजाघाट से गंगाजल लेकर आये श्रद्धालुओं ने भी बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक किया. बाबा हरिहरनाथ मंदिर बम-बम भोले के जयकारों से गूंजता रहा. भक्तों की सुरक्षा में पुलिस बल मुस्तैद रहा. पुलिस प्रशासन ने पहले से ही सोमवार को बाबा हरिहरनाथ मंदिर में भक्तों के उमड़ने वाले भीड़ को लेकर सुरक्षा और निगरानी के पुख्ता प्रबंध किये थे. सोमवार को सुबह से बाबा हरिहरनाथ सहित विभिन्न शिव मंदिरों में भक्त उमड़ने लगे. बाबा हरिहरनाथ मंदिर में दो बजे भोर से ही भक्त कतार में खड़े नजर आये. यहां भक्तों ने बाबा हरिहरनाथ का जलाभिषेक करते हुए अपने साथ-साथ अन्य लोगों की सुख-समृद्धि की कामना की. बम-बम भोले के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा. राधा-कृष्ण मंदिर, लोक सेवा आश्रम परिसर स्थित सूर्य मंदिर और शनिदेव मंदिर, काली मंदिर, गौरी शंकर मंदिर, स्टेशन गेट स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, जड़ भरत आश्रम, बाबा नेहालनाथ मंदिर, विशालनाथ मंदिर पर सुबह चार बजे से ही भगवान शिव का जलाभिषेक शुरू हो गया. मंदिर परिसर में भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं. पुरुषों के अलावा महिलाएं अलग-अलग कतारों में खड़ा रहने के बाद बारी आने पर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे थे. शिव भक्तों ने दूध, शहद, बेलपत्र, भांग, धतूरा, पुष्प और गंगाजल से बम-बम भोले के जयकारों के साथ जलाभिषेक किया. जलाभिषेक को लेकर अनुमंडल प्रशासन और मंदिर न्यास समिति की ओर से विशेष तैयारियां की गयी थीं. साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद सोनपुर की तरफ से भी विशेष रूप ध्यान रखा गया था. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस बल के साथ-साथ स्वयंसेवक भी तैनात थे. मंदिर परिसर और प्रमुख रास्तों पर बैरिकेडिंग की गयी थी, साथ ही सीसीटीवी से निगरानी की जा रही थी. हर तरफ भक्ति का माहौल बना हुआ था. हर हर महादेव और बोल बम के जयघोष से वातावरण गुंजायमान रहा. भक्तों में उत्साह देखते ही बन रहा था. सोमवारी पर हरिहरनाथ मंदिर की सजावट और प्रसाद वितरण ठाकुर अमित कुमार सिंह पिंकु की तरफ से कराया गया. संध्या आरती में ठाकुर अमित सिंह पिंकु, मंटू सिंह, वार्ड पार्षद प्रियांजली सिंह सहित अन्य शामिल हुए. मौके पर मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री, पंडित पवन पांडेय ने पूजा करायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है