मढ़ौरा. छपरा-मढ़ौरा मुख्य सड़क के पटेढ़ी में शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसकी 17 वर्षीय पोती नंदनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल नंदनी का इलाज सदर अस्पताल के रेफरल अस्पताल में कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर तालपुरैना निवासी भीम महतो की मां फुलमतियां कुंवर अपनी पोती नंदनी कुमारी के साथ अपने नैहर से वापस घर लौट रही थीं. जब वे पटेढ़ी स्थित आर्यभट्ट स्कूल के पास पहुंचीं, तब मढ़ौरा की तरफ से आ रही सोनु बस ने नियंत्रण खो दिया और दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि पोती नंदनी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये और मुआवजा की मांग को लेकर कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस बल और थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया. पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्रशासन ने इस दुखद घटना में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के इलाज के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है