गड़खा. थाना क्षेत्र के गड़खा गांव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी. मृतक गड़खा गांव निवासी सुदर्शन मांझी का 35 वर्षीय पुत्र लवकुश मांझी है. घटना गड़खा-चिरांद रोड स्थित शिशवनी गाछी की है. सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये और इलाज के लिए उसे गड़खा अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को चिरांद रोड पर रख दिया और सड़क जाम करते हुए गुस्से का इजहार करने लगे.
परिजनों का आरोप है की लवकुश शिशवनी गाछी मे बैठा हुआ था, तभी उसे गोली मार दी गयी, जिससे घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली वह घटना स्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने नाराज लोगों को जाम हटाने के लिए समझाने का भी प्रयास किया.एसएसपी ने जाम कर रहे लोगों को समझाया
जानकारी हुई तो मौके पर एसएसपी डा कुमार आशीष और अन्य पदाधिकारी भी वहां पहुचे और मृतक के परिजनों से बातचीत कर मामले की पूरी जानकारी ली. उन्होंने लोगो को समझा-बुझाकर जाम हटवाया. घटना स्थल पर बड़ी संख्या मे पुलिस बल पहुंची हुई थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जाम करीब एक घंटे रहा. बताया जाता है की इस घटना से गुस्साए लोगो ने गड़खा अस्पताल मे भी अपनी गुस्से का इजहार किया.घटनास्थल से एक खोखा बरामद
थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार ने बताया की घटना को लेकर एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. मौके से एक खोखा भी बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद हत्या कैसे और किस चीज से की गयी स्पष्ट हो जायेगा. उन्होंने कहा कि परिजन के आवेदन पर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, इस घटना को लेकर मृतक के पिता सुदर्शन मांझी, मां तेतरी देवी, पत्नी निशा देवी, भाई व दो पुत्रियां का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है