Bihar Crime: सासाराम के चेनारी पुलिस और उगहनी ओपी थाने की पुलिस ने कैमूर पहाड़ी की जंगल से सड़ा गला दो शव बरामद किया है. ये दोनों शव कैमूर पहाड़ी की जंगल में स्थित उगहनी घाट के ऊपर बभऊत बाबा स्थान के आसपास से मिला है. बताया जा रहा है कि एक शव पुरुष का है, वहीं दूसरा शव महिला का है. हालांकि अभी तक इन दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. शव अधिक दिन के होने के कारण सड़ गल गया था. दोनों शवों से दुर्गंध निकल रही थी और अधिकांश भाग को कीड़े मकोड़े खा गये थे, इसलिए दोनों शव को उम्र की पहचान नहीं हो पा रही है.
घटना स्थल से मोबाइल फोन बरामद
घटना के आसपास एक मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है, जो बारिश के कारण खराब हो गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, लगभग 10 दिन पहले दोनों की हत्या कर घने जंगल में फेंका गया था. काफी दिन होने के कारण शव की पहचान नहीं हो रही है. दोनों के शव से धड़ से सिर अलग था. इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों व्यक्ति महिला-पुरुष की हत्या कर जंगल में फेंका गया था. बताया जाता है कि सावन माह में उक्त रास्ते से ही भारी संख्या में कांवरिया कुदरा-चेनारी-उगाहनी घाट पहुंचते हैं और अपनी गाड़ी को खड़ा कर उसी रास्ते से गुप्ता धाम पैदल यात्रा करते हैं.
घटना के बाद इलाके में मचा हड़कंप
सावन मास में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए गुप्ता धाम में लगने वाले मेले में कई दुकान लगाते हैं. इसी दौरान गुरुवार को दुकान लगाने के लिए जंगल में लकड़ी की व्यवस्था में गये दुकानदारों ने देखा कि उक्त जगह पर यानि रास्ते से लगभग 500 मीटर की दूरी पर एक महिला और पुरुष का शव पड़ा हुआ है. घटना की जानकारी गुरुवार की देर शाम पहाड़ी गांव के लोगों में चर्चा होने लगी, किसी ने इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रोहतास रौशन कुमार को दूरभाष पर दी. एसपी ने चेनारी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया और इसके बाद चेनारी थाने की पुलिस और उगहनी ओपी थाने की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंच शव बरामद किया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
शव बरामद के बाद शव ऐसी स्थिति में था कि वह लाने लायक नहीं था, फिर भी पुलिस ने आसपास के पहाड़ी समाजसेवियों की मदद से महिला-पुरुष का शव जंगल से चेनारी लाया गया और वहां से उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया शव क्षत-विक्षत व सड़-गल गया है. प्रथम दृष्टि देखने से प्रतीक हो रहा है लगभग 10 दिन पहले इन दोनों की हत्या की गयी है. महिला साड़ी पहनी हुई है, जबकि पुरुष पैंट, शर्ट व जूता पहना हुआ है. खबर प्रेषित किये जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है.
Also Read: Bihar Crime: आरपीएस स्कूल के कैंपस में छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक छात्र जख्मी