23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

School Closed in Bhagalpur: 23 जनवरी तक भागलपुर में स्कूल बंद, DM ने जारी किया आदेश

Schools closed in Bhagalpur: जिलाधिकारी भागलपुर की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जिले में पड़ रहे अधिक ठंड तथा शीतलहर के कारण 23 तक कक्षा 8 तक के स्कूल बंद रहेंगे.

School Closed in Bhagalpur: बिहार में सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है. वहीं, सभी जिलों में सुबह-सुबह घने कोहरे ने राहगीरों को परेशान कर  रहा है. ऐसे में पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी, गोपालगंज, पूर्णिया, गया समेत कई जिलों में हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिनों तक ठंड बढ़ने की बात कही है. ऐसे में भागलपुर जिला प्रशासन ने भी 23 जनवरी तक स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है. 

Untitled Design 46
School closed in bhagalpur: 23 जनवरी तक भागलपुर में स्कूल बंद, dm ने जारी किया आदेश 3

23 जनवरी तक स्कूल बंद

जिलाधिकारी भागलपुर की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान एवं जिले में पड़ रहे अधिक ठंड तथा शीतलहर से बच्चों के स्वास्थ्य एवं जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना के दृष्टिगत भागलपुर जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-स्कूल, आँगनबाड़ी केन्द्रों एवं कोचिंग संस्थान सहित) में वर्ग-08 तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक 23.01.2025 तक प्रतिबंध लगाता हूं. कक्षा 8 के ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधयां पूर्वाह्न 09.00 बजे से अपराह्न 03.30 बजे के बीच संचालित की जा सकती है. प्री-बोर्ड / बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाली विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.यह आदेश दिनांक 22.01.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 23.01.2025 तक प्रभावी रहेगा. 

बिहार के इन जिलों में भी स्कूल बंद करने का आदेश

इसी तरह, गोपालगंज के जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने भी नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 23 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. कक्षा 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 10 बजे से लेकर 3:30 बजे तक चलेंगी. मोतिहारी में भी DM सौरभ जोरवाल ने 22 और 23 जनवरी को नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, बिहार के दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य हिस्सों में तेज हवाएं चलने का अनुमान है. हालांकि, दिन में हल्की धूप की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकांश जिलों का न्यूनतम तापमान 8-12 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. IMD के अनुसार अगले तीन दिनों तक हल्का कोहरा बना रहेगा और ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. हालांकि, 24 जनवरी के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हो सकती है.

इसे भी पढ़ें: मोतिहारी में बनेगा स्टेडियम, CM नीतीश ने दिया आदेश, जमीन की जांच के लिए पहुंचे DM

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel