पटना: रोटरी पटना मिडटाउन और सवेरा कैंसर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में “कैंसर – टेक्नोलॉजी से उपचार: चुनौतियां और संभावनाएं” विषय पर एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन हुआ. इसमें कैंसर के आधुनिक उपचार और स्क्रीनिंग तकनीकों पर चर्चा की गई. सेमिनार की मुख्य वक्ता डॉ. गीता पटेल, जो सरदार वल्लभभाई पटेल की ग्रेट ग्रैंड डॉटर और यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की एलुमिनाई हैं, ने कैंसर की अर्ली डिटेक्शन (शुरुआती पहचान) के लिए नई तकनीकों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि आधुनिक किट के जरिए कैंसर की स्क्रीनिंग आसानी से की जा सकती है, जिससे मरीजों का समय रहते उपचार संभव हो सके. डॉ. पटेल लंबे समय से कैंसर रिसर्च में कार्यरत हैं और इस क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण शोध कर चुकी हैं.
कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रहा सवेरा कैंसर हॉस्पिटल
सवेरा कैंसर हॉस्पिटल हर महीने पांच से सात कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित करता है, जिससे अलग-अलग क्षेत्रों में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है. इस पहल के तहत 22 कैंप अब तक लगाए जा चुके हैं, जिसमें 2500 से अधिक लोगों की जांच की गई है. इनमें से लगभग 70 से 75 लोगों में कैंसर की संभावना पाई गई, जिन्हें आगे की जांच के लिए रेफर किया गया. सवेरा कैंसर हॉस्पिटल की डॉ. अमृता राकेश ने बताया कि अर्ली डिटेक्शन से कैंसर का उपचार अधिक प्रभावी हो सकता है और मरीजों को गंभीर स्थिति से बचाया जा सकता है.

डिप्टी सीएम ने कैंसर के प्रति किया जागरूक
मुख्य अतिथि अवधेश नारायण सिंह और विशिष्ट अतिथि विजय कुमार सिन्हा ने कैंसर जागरूकता और आधुनिक तकनीकों की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज को मिलकर कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने और स्क्रीनिंग सुविधाओं का विस्तार करने की आवश्यकता है. उन्होंने एजुकेशन से जुड़े बच्चों के बीच कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर बातें कही साथ ग्रामीण परिवेश से जुड़े लोगों में जागरूकता बढ़ाने की बात कही. कार्यक्रम में रोटरी पटना मिडटाउन के अध्यक्ष सर्जिकल ओंकोलॉजिस्ट डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि कैंसर को शुरुआती स्टेज में पकड़ने के लिए जरूरी है कि नियमित रूप से स्क्रीनिंग कराते रहें. रोटरी पटना मिडटाउन इसके लिए लगातार पहल कर रहा है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिती
कार्यक्रम में पद्म श्री डॉ. आरएन सिंह, रोटेरियन शरद रंजन, रोटेरियन रविनाथ खन्ना, रोटेरियन राजेश गुप्ता, रोटेरियन डॉ. श्रुति खेमका, रोटेरियन डॉ. प्रतीक आनंद, रोटेरियन डॉ प्रीतांजलि सिंह और रोटेरियन राहुल सिंह जैसे गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे. सभी विशेषज्ञों ने कैंसर की प्रारंभिक पहचान और नवीनतम तकनीकों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया.