Shahnawaz Hussain: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि इस बार भागलपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे और कमल खिलेगा. पिछले चुनाव में मात्र 917 वोट से हार हुई थी. इस बार जीत जरूर होगी.
राहुल गांधी पर तंज
इसके बाद उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठा रहे राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे को सलमान खुर्शीद व शशि थरूर से ट्यूशन लेना चाहिए. यह बातें उन्होंने भागलपुर में एक संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी आतंकवादी ने पहलगाव में हिंदुओं की हत्या कर दी थी. आतंकवादियों की कार्रवाई के बाद सभी धर्म के लोग एकजुट हो गए और पाकिस्तानी जनरल मुनीर की साजिश को नाकाम कर दिया. जनरल मुनीर रातभर सो नहीं पए और प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ रातभर पानी में रहे.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस भूल गया अपनी मर्यादा: शाहनवाज हुसैन
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि 1971 में युद्ध के दौरान विपक्ष में रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने कांग्रेस का सहयोग किया था. आज कांग्रेस अपनी मर्यादा भूल गया है. जनता बिहार चुनाव में इसका बदला लेगी. कांग्रेस वोट के लिए देश को बदनाम कर रही है. 50 से अधिक सांसद विदेशों में देश की बात कह रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी व मल्लिकार्जुन खरगे देश विरोधी बातें कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: IPL 2025: भोजपुरी सितारों ने अनोखे अंदाज में दी RCB को जीत की बधाई, यूजर्स भी पोस्ट पर खूब दे रहे रिएक्शन