मेजरगंज. थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव के समीप से पुलिस ने मंगलवार की देर शाम 105 लीटर नेपाली शराब से लदी ई-रिक्शा को जब्त किया. वहीं, दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार की पहचान स्थानीय थाना के कुआरी मदन गांव निवासी इंद्रजीत पासवान व पुनौरा थाना के खैरवा गांव निवासी लक्ष्मी पासवान के रूप में की गयी. इस संबंध में बुधवार को सअनि राहुल कुमार सिंह के आवेदन पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि प्रभारी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा ने की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है