डुमरा. जिला मुख्यालय स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के तत्वाधान में आयोजित 12 दिवसीय सब्जी की खेती विषय पर आधारित प्रशिक्षण गुरुवार को सम्पन्न हो गया. इसको लेकर संस्थान में मूल्यांकन व समापन समारोह का आयोजन कर सभी 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया. इस दौरान प्रतिभागियों को सब्जी की खेती के साथ-साथ बैंकिंग, उद्यमिता विकास से संबंधित विभिन्न क्रियाकलाप के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया. शाखा प्रबंधक ब्रजेश कुमार ने ग्रामीण आजीविका को बढ़ाने व स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान देने में कृषि प्रशिक्षण के महत्व पर जोर दिया. आरसेटी निदेशक अनिल कुमार ने प्रशिक्षुओं की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त किया व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार व सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उच्च गुणवत्ता वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया. मौके पर वरीय फैकल्टी अमित राज, सहायक अंजनी कुमार, नवीन कुमार, पवन कुमार व अंजनी कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है