डुमरा. केंद्रीय चयन पर्षद के तत्वधान में रविवार को जिले के आठ केंद्रों पर बिहार पुलिस में सिपाही पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गयी. प्रशासनिक व्यवस्था के बीच एकल पाली में आयोजित परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न कराया गया. शिक्षा विभाग के रिपोर्ट के अनुसार उक्त परीक्षा में 3880 परीक्षार्थी शामिल तो 638 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उक्त परीक्षा को लेकर कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण रूप से कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरा व जैमर लगाया गया था. बताया गया कि उक्त परीक्षा अब 30 जुलाई व 3 अगस्त को आयोजित होगी. उक्त परीक्षा को लेकर कमला बालिका उच्च विद्यालय, सीतामढ़ी हाई स्कूल डुमरा, उच्च विद्यालय बरियारपुर, मध्य विद्यालय बरियारपुर, एमआरडी बालिका उच्च विद्यालय, श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय, श्री मथुरा उच्च विद्यालय व नगरपालिका मध्य विद्यालय भवदेपुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है