सीतामढ़ी. गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु सीतामढ़ी जिला पुलिस केंद्र में आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (14 जून से 28 जून 2025) के अंकों के आधार पर तैयार की गयी औपबंधिक मेधा सूची में दावा-आपत्ति का निवारण करने के बाद 437 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूची जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक वेबसाइट https://sitamarhi.nic.in पर जारी कर दी गयी है. अनुसूचित जनजाति वर्ग के दो पद योग्य अभ्यर्थियों की अनुपलब्धता के कारण रिक्त रह गए हैं. चयनित अभ्यर्थियों का बांड नामांकन जिला समादेष्टा कार्यालय में एक अगस्त से चार अगस्त तक आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है