24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिवहर में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में 453 रहे अनुपस्थित

जिले में बुधवार को चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित किया गया.

शिवहर: जिले में बुधवार को चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा कदाचार मुक्त संचालित किया गया. जिसमें कुल 1951 में से 1498 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 453 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं. वहीं परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी महिला एवं पुरुष परीक्षार्थियों को केंद्राधीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी द्वारा जांचोपरांत परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी गई तथा परीक्षा प्रारंभ होने के साथ ही डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीएम अविनाश कुणाल, एसडीपीओ सुशील कुमार व नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह अपने पुलिस बलों के साथ सभी परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निरीक्षण किया गया.साथ ही डीएम एवं एसएसपी ने केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.वही डीईओ चंदन कुमार ने बताया कि शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में 483 में से 368 उपस्थित रहे.जबकि शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 463 में से 358 उपस्थित रहे.कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 503 में से 383 उपस्थित रहे.सुंदरपुर खरौना के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में 502 में से 389 उपस्थित रहे.

शिवहर के जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 24 छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ

शिवहर: जिला मुख्यालय स्थित श्रीनवाब उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अवस्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 24 छात्रों के नामांकन हेतु आवेदन-पत्र आमंत्रित किया जाता है.उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी डीपीआरओ अनुराग कुमार रवि ने बताया कि जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के आलोक में उक्त छात्रावास में नामांकन हेतु आवेदन-पत्र समाहरणालय स्थित जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में सूचना प्रकाशन की तिथि से 31 जुलाई तक प्रत्येक कार्यदिवसों में आमंत्रित की जाती है.उन्होंने कहा कि उक्त छात्रावास में अति पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रों को निःशुल्क आवासन की सुविधा प्रदान की जायगी तथा नामांकित छात्रों को भोजनादि की व्यवस्था स्वयं करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel