मेजरगंज. मुख्यालय बाजार स्थित दवा व्यवसायी संजय कुमार के मेडिकल हॉल में अज्ञात चोरों ने पांच लाख रुपये नकदी की चोरी कर ली. सोमवार के अहले सुबह करीब तीन बजे चोरों ने दुकान का शटर को बंद कर दुकान में प्रवेश किया और दुकान के काउंटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. हालांकि घटना की तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी में छह चोर नजर आ रहे हैं. पुलिस कैमरे को खंगाल रही है और संभावित चोर की शिनाख्त में जुटी है. इस संबंध में दुकानदार द्वार अज्ञात चोर के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया की जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है