शिवहर: जिले में केंद्रीय चयन पार्षद द्वारा सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा तीसरे चरण में बुधवार को चार परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग संचालित किया गया.जिसमें कुल 2282 में से 1715 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 567 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए हैं. इस अवसर पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय एवं एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संबंधित केंद्राधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.इस दौरान डीईओ चंदन कुमार ने बताया कि शिवहर श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र में 565 में से 427 उपस्थित रहे.जबकि शिवहर प्रोजेक्ट बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 539 में से 404 उपस्थित रहे. कुशहर श्रीराम खेलावन जंगी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 589 में से 428 उपस्थित रहे.सुंदरपुर खरौना के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में 589 में से 456 उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है