मेजरगंज
. थाना क्षेत्र के घरमनी गांव में शुक्रवार की रात शौच के लिए खेत में निकले स्थानीय राम प्रकाश बैठा की मौत करेंट लगने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, रात करीब आठ बजे वह शौच के लिए घर से पीछे खेत में गया था, जहां सिंचाई के लिए बिछाए गए बिजली के तार से उसका स्पर्श हो गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. काफी देर बाद जब वह नहीं लौटा तो घर के सदस्य उसे ढूंढने निकले तो वह पगडंडी पर पड़ा था. परिजन उसे लेकर रेफरल अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने उसे मृत करार दिया. शनिवार को पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि परिजन द्वारा आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. परिवार में मात्र एक वही भरण पोषण करने वाला था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है