नगर पंचायत के वार्ड संख्या 15 का मामला
सुरसंड
. पेयजल आपूर्ति में हो रही कठिनाई के मद्देनजर शनिवार को नगर पंचायत वार्ड संख्या 15 के करीब तीन दर्जन महिला-पुरुषों ने नपं कार्यालय में नगर प्रशासन के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया. उक्त वार्ड की पार्षद सोनाली कुमारी व पार्षद प्रतिनिधि मनीष कुमार के नेतृत्व में शामिल महिला-पुरुषों का कहना था कि उन्हें पानी लेने के लिए काफी दूरी तय करना पड़ता है. पानी लेने के लिए सारा कामकाज छोड़ना पड़ रहा है. पाइप बिछाकर नल लगा देने से उनकी समस्या दूर हो जाएगी. नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी व इओ देवानंद ने आक्रोशितों को समझा बुझाकर शांत कराया. नपं अध्यक्ष ने कहा कि जलसंकट को देखते हुए सभी वार्डों में सबमर्सिबल बोरिंग गाड़ दिया गया है. नगर पंचायत के सभी वार्डों में तत्काल पेयजल की आपूर्ति की जा रही है. इसके अलावा चार-पांच टैंकरों से भी पानी पहुंचाया जा रहा है. नगर के किसी भी वार्डों में पेयजल की समस्या नहीं है. उन्होंने उक्त वार्ड में दो दिनों के भीतर पाइप बिछवाकर 50 फुट की दूरी पर नल लगाने का आश्वासन दिया. वहीं, इओ ने बताया कि वार्ड संख्या 15 में पूर्व से मात्र एक सबमर्सिबल बोरिंग था. वर्तमान में दो और सबमर्सिबल बोरिंग गाड़ा गया है. पाइप बिछाने संबंधी कार्य विभाग में प्रक्रियाधीन है. निर्देश मिलते ही एक-दो दिन में हर मोहल्ले में 50 फुट की दूरी पर नल लगा दी जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है