सीतामढ़ी. सहियारा थाना क्षेत्र के मटियार कला गांव में बुधवार को पूर्व के विवाद में भतीजे ने चाची को चाकू मारकर जख्मी कर दिया. जख्मी महिला की पहचान स्थानीय निवासी विजय भगत की पत्नी लक्षणी देवी के रुप में की गयी है. पीड़िता ने बताया कि पूर्व से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसको लेकर एक जमीन पर धारा 144 भी लगा हुआ है. इसे हटाने का दबाव आरोपी गणेश भगत द्वारा बनाया जा रहा था. जिसको लेकर आरोपी घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. बचाने के दौरान चाकू हाथ पर लग गयी. बाद में परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है