शिवहर: वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन सोमवार की देर रात राजद नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चूजी की अध्यक्षता में आयोजित की गई.जिसमें बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री व मधुबनी के विधायक समीर महासेठ एवं वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पीके चौधरी, बेलसंड विधायक संजय कुमार गुप्ता की उपस्थिति में राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चूजी को सर्वसम्मति से वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है. बैठक में आगामी 29 जून को पटना के बापू सभागार में होने वाले वैश्य समाज की बैठक को सफल बनाने का आह्वान किया गया. साथ ही वैश्य आयोग गठन को लेकर चर्चा की गई. वहीं बैठक में पूर्व मंत्री ने कहा कि आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन हमारे समाज के लिए अति महत्वपूर्ण है और देश प्रदेश के राजनीतिक वातावरण के लिए भी प्रभावकारी है. इस सम्मेलन में लिए गए निर्णय एवं संकल्पों को सीधा प्रभाव आगामी बिहार विधानसभा 2025 के आम चुनाव पर निर्णायक रूप से होने जा रहा है. मौके पर नवनियुक्त वैश्य प्रतिनिधि सम्मेलन के जिलाध्यक्ष व राजद नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चूजी, कृष्ण नंदन प्रसाद, सुरज प्रसाद, बाबूलाल साह, अधिवक्ता मिथलेश कुमार, विजय कुमार शरण, नन्दन गुप्ता, रामा गुप्ता समेत कई वैश्य समाज के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है