रून्नीसैदपुर
. प्रखंड क्षेत्र के बघारी गांव के मस्जिद के समीप जन सुराज की ओर से बिहार बदलाव सभा का आयोजन शनिवार की शाम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड उपाध्यक्ष कुमार संतोष आनंद ने किया. सभा को संबोधित करते पार्टी नेता शशिनाथ सिंह ने कहा कि आपके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा की व्यवस्था जन सुराज करेगी. आपके बच्चे जब अच्छे स्कूलों में पढ़ेंगे तो उनमें भी काबिलियत आएगी और वे समृद्धि के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे. उनको रोजगार की भी व्यवस्था सूबे में होगी. सभा में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ निखत फातिमा, तिरहुत प्रमंडलीय चुनाव अभियान समिति प्रवीण कुमार गुड्डू , प्रखंड महासचिव कौशल प्रसाद, मो. नुमान, श्याम बिहारी पांडे, संतोष दास समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है