Sarkari Naukri: (Bihar Home Guard Physical Test 2025 Details) सीतामढ़ी जिले में होमगार्ड के 439 पदों पर बहाली प्रक्रिया 14 जून से सिमरा पुलिस लाइन मैदान में शुरू हो रही है. लेकिन, इस बार बदलाव की हवा तेज है, क्योंकि हर दौड़, हर छलांग, हर गोला फेंक अब डिजिटल निगरानी में होगी. इस बार अभ्यर्थियों को एक विशेष चिप युक्त बैंड पहनाया जाएगा, जिससे उनकी दौड़, लंबी कूद और गोला फेंक की हर हरकत को लायका मशीन से ट्रैक किया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन सुबह पांच बजे से होगी
अभ्यार्थियों के सीने और कद की माप भी डिजिटल मैपिंग से होगी. अभ्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन सुबह पांच बजे से होगी. पुलिस विभाग ने दावा किया है कि पूरी प्रक्रिया अब न सिर्फ पारदर्शी होगी, बल्कि तकनीक की मदद से हर प्रदर्शन खुद-ब-खुद रिकॉर्ड होगा. होमगार्ड के गौतम कुमार ने बताया कि पहले से निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार ही 14 जून से दोबारा बहाली शुरू होगी. इस भर्ती अभियान में 11 हजार 538 पुरुष व 2 हजार 525 महिला अभ्यर्थी शामिल होंगे. हर दिन क्रमांकवार 700 अभ्यर्थी बुलाए जाएंगे. छुट्टी के दिन परीक्षा नहीं होगी.
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जरूरी
अभ्यर्थियों को दो प्रति में एडमिट कार्ड और फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ सुबह पांच बजे पुलिस लाइन पहुंचना होगा. सुबह पांच बजे से आठ बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी. इसके बाद पुरुष अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 6 मिनट में पूरी करनी होगी. वहीं महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दौड़ 5 मिनट के अंदर लगानी होगी, जो अभ्यर्थी दौड़ पूरी करने के लिए तय समय सीमा से ज्यादा टाइम लेते हैं, वे दौड़ से असफल हो जाएंगे और अगले चरणों में आगे नहीं बढ़ेंगे.