Bihar News: सीतामढ़ी जिले में सरकारी कार्य को ठप कर हड़ताल करने वाले 21 राजस्व कर्मियों पर डीएम रिची पांडेय ने बड़ी कार्रवाई की है. यह पहली बार है जब डीएम ने एक साथ इतने कर्मचारियों को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश दिया है. इस सख्त फैसले से जिले के अन्य राजस्व कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
सात मई से चल रही हड़ताल
डीपीआरओ कमल सिंह ने जानकारी दी कि सात मई 2025 से राजस्व कर्मचारी सामूहिक हड़ताल पर हैं. इसको लेकर सभी सीओ को निर्देश दिया गया था कि अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशंसा करें. सीओ की रिपोर्ट के आधार पर डीएम ने 21 कर्मियों को निलंबित किया है. निलंबित कर्मियों में बाजपट्टी, रीगा, मेजरगंज, बथनाहा और चोरौत के कर्मचारी शामिल हैं.
इनपर भी गिरी गाज
बैरगनिया अंचल के जमुआ पंचायत में तैनात राजस्व कर्मचारी संदीप कुमार को भी निलंबित किया गया है. जांच में सामने आया कि वे पंचायत भवन नहीं आते थे और अतिक्रमण की शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की. स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाए जाने पर सीओ बैरगनिया की अनुशंसा पर उन्हें निलंबित कर प्रपत्र “क” गठित करने का आदेश दिया गया है.