Bihar Police: सीतामढ़ी जिले में पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कानून-व्यवस्था मजबूत करने, बढ़ते अपराध पर लगाम कसने व आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ा फेरबदल किया है. इस कड़ी में पुलिस विभाग ने 9 थानाध्यक्षों समेत 32 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है. आदेश संख्या 1023/2025 के तहत यह तबादला किया गया है. साथ ही यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू भी हो गया है.
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
इस नए तबादलों में रूपेश कुमार नानपुर थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. वहीं, अभिषेक त्रिपाठी को रीगा थाने की जिम्मेदारी मिली है. संध्या रानी को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना की कमान मिली है. जबकि सुमित कुमार को परसौनी से परिहार भेज दिया गया है. वहीं, जितेन्द्र कुमार सीतामढ़ी थाना से सहियारा के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. इसके अलावा चन्द्रगुप्त कुमार को भुतही थाना की जिम्मेदारी मिली है, तो वहीं, ओम पुकार प्रिय सुप्पी के नए थानाध्यक्ष बने हैं. आत्मानंद कुमार गाढ़ा के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं. जबकि, मुकेश कुमार-1 को सोनबरसा से परसौनी थाना की कमान सौंपी गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
कानून-व्यवस्था को मजबूती देना है मूल उद्देश्य
इसके अलावा अन्य तबादलों में राकेश कुमार को साइबर थाना, सोहित यादव और संवेदना स्नेही को सीतामढ़ी थाना भेज दिया गया है. ओमप्रकाश गुप्ता को रीगा थाना, विमलेश कुमार सिंह को डुमरा थाना, मुकेश कुमार को रुन्नीसैदपुर और संजीव कुमार को महिन्दवारा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि पुलिस प्रशासन के अनुसार यह नियमित प्रक्रिया है. इस फेरबदल का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिसिंग में पारदर्शिता लाना है.
इसे भी पढ़ें: SKMCH में खिड़की से गिरकर 65 वर्षीय मरीज की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस