23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Police: SP अमित रंजन ने जारी किया फरमान, बैठक में बताया किन अफसरों पर गिरेगी गाज

Bihar Police: सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक की गई. जिसमें जिले के सभी डीएसपी रैंक के अधिकारी, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद थे. इस बैठक में एसपी ने कहा कि अब जिले में कानून-व्यवस्था में लापरवाही करने वालों की जवाबदेही तय होगी.

Bihar Police: सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक अमित रंजन की अध्यक्षता में अपराध समीक्षा बैठक की गई. जिसमें जिले के सभी डीएसपी रैंक के अधिकारी, अंचल निरीक्षक और थानाध्यक्ष मौजूद थे. समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित इस बैठक में एसपी ने कहा कि अब जिले में कानून-व्यवस्था में लापरवाही करने वालों की जवाबदेही तय होगी. जो पुलिस अधिकारी गश्त, विवेचना और मामलों के निष्पादन में लापरवाही बरत रहे हैं, उनकी पहचान कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

थानाध्यक्षों को चेतावनी

उन्होंने कई थानाध्यक्षों की धीमी कार्यप्रणाली पर गुस्सा जाहिर किया और उन्हें सख्त चेतावनी दी. इस दौरान उन्होंने कई थानाध्यक्षों को फटकार भी लगाई. एसपी ने कहा कि रात्रि गश्ती में ढ़िलाई, अपराधियों की गिरफ्तारी में सुस्ती और जनता से संवाद की कमी अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी थानाध्यक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि गश्ती में मोबाइल लेकर नहीं जाना है. पदाधिकारी, ओडी पदाधिकारी को मोबाइल सौंप कर गश्ती में जाएंगे. इस नियम को गंभीरता से नहीं लेने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

कोर्ट डायरी की गुणवत्ता बढ़ाने का निर्देश

कोर्ट में जो पुलिस पदाधिकारी द्वारा डायरी भेजी जाती है, उसकी गुणवत्ता बढ़ाने को कहा. उन्होंने कहा है कि अच्छे से डायरी लिखकर कोर्ट में भेजी जाए ताकि बदमाशों जल्द नहीं निकल पाएं. इस संबंध में कुछ पुलिस पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगी गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

किन पर होगी कार्रवाई

इसके अलावा उन्होंने कहा कि हर थानाध्यक्ष को यह सुनिश्चित करना होगा कि उसके क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में लगातार सक्रियता बनी रहे. शराबबंदी, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और सड़क सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर अधिक सतर्कता बरतने को कहा. ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन जो जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी ने बिहार को दी 5385 करोड़ की रेल प्रोजेक्ट की सौगात, रेलखंड के दोहरीकरण का भी किया उद्घाटन-शिलान्यास

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel