नानपुर. थाना क्षेत्र के भदियन-बिरौली पथ में भलोहिया मोड़ व खोपी चौक के नजदीक सोमवार की देर शाम एक अपाची पर सवार तीन बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर युवक से उसकी बाइक छीन लिया. इस संदर्भ में बाइक मालिक थाना क्षेत्र के बिरार गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी राम दरेश कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार, राम दरेश कुमार अपनी अपाची बाइक पर सवार होकर पुपरी जा रहा था. तभी पीछे से एक अपाची बाइक पर सवार तीन बदमाश ओवर टेक कर आर्म्स का भय दिखाकर बाइक छीन लिया. जबतक आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचते तब तक बदमाश भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है