रीगा.
थाना क्षेत्र के बुलाकीपुर पंचायत अंतर्गत अशोगी गांव के वार्ड नंबर 7 में रस्सी के फंदे से लटकता महिला का शव बरामद किया गया है. मृतका हेमा देवी(25 वर्ष) गांव के ही सत्येंद्र कुमार साह की पत्नी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मृतका के पति सत्येंद्र कुमार सहित परिवार के तीन सदस्य को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इस संबंध में अभी तक किसी प्रकार का आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है