सुरसंड.
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में वार्ड पार्षद पद का उपचुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. प्रशासनिक व्यवस्था इतनी दुरुस्त थी कि मतदान केंद्र के आस-पास किसी को फटकने नहीं दिया गया. निर्वाची पदाधिकारी नगर पंचायत सह पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार ने 55.67 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की है. मतदान के लिए उक्त वार्ड स्थित बीन अमात बैठका में दो मतदान केंद्र बनाया गया था. जहां तेज धूप व उमस भरी गर्मी के चलते बारी-बारी से पहुंचे महिला पुरुष मतदाता वोट डालकर लौट जा रहे थे. मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह चौकस रही. मतदान केंद्र पर पुपरी के एसडीओ गौरव कुमार, एसडीपीओ अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय व सअनि मदन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतदाताओं की पहचान के लिए मतदान केंद्र पर आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य की गयी थी. वहीं मतदान प्रक्रिया की निगरानी के लिए पर्यवेक्षक चंदन भार्गव पूरे दिन मतदान केंद्र पर मुस्तैद रहे.— एक पद के लिए चार प्रत्याशी
वार्ड पार्षद के रिक्त एक पद के लिए संपन्न हुए उपचुनाव में अपना भाग्य आजमाने के लिए कुल चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उक्त सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद हो गया. 30 जून को पुपरी अनुमंडल कार्यालय परिसर में मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित की जाएगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है