24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार अलग-अलग जगहों पर बना चेक पोस्ट

थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया.

पुपरी. थाना क्षेत्र में आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के चार स्थानों पर चेक पोस्ट बनाया गया. जिसमें पुपरी-सीतामढ़ी मुख्य पथ में बिरौली चौक, सुरसंड मुख्य पथ में मधुबनी चौक, मधुबनी मुख्य पथ में भहमा चौक व नानपुर मुख्य पथ में पीएचसी के समीप बनाया गया है. थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि चार स्थान पर चेक पोस्ट बनाया गया है. वहां दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. चेक पोस्ट से गुजरने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों की सघन तलाशी कर संदिग्ध लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मौके पर दारोगा चंद्रभूषण शुक्ला, रंजीत कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे. विशेष चेकिंग अभियान से मचा हड़कंप, वसूला जुर्माना सुरसंड. एसपी के निर्देश का सख्ती से पालन करते हुए स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस लगातार सघन वाहन जांच अभियान चला रही है. मंगलवार को स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 38 हजार 500 जबकि भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में 10 हजार यानी कुल 48 हजार 500 का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. अधिकारी द्वय ने बताया कि ट्रिपल लोडिंग चलने वाले बाइक चालकों पर पुलिस विशेष नजर रख रही है. जबकि भिट्ठा थाना का निरीक्षण कर देर शाम लौट रहे एसपी अमित रंजन ने सुरसंड लोहा पुल के समीप एनएच 227 पर एक अनिबंधित बाइक सवार को रोककर उससे विशेष पूछताछ की. उनके साथ पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता व अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel