रून्नीसैदपुर. विद्युत आपूर्ति बाधित रहने से आक्रोशित प्रखंड क्षेत्र की बघारी पंचायत के दर्जनों विद्युत उपभोक्ताओं ने रविवार को विद्युत अवर प्रमंडल रून्नीसैदपुर का घेराव कर आक्रोश प्रदर्शन किया. विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आक्रोशित उपभोक्ताओ ने कुछ देर के लिये एनएच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ को विद्युत आपूर्ति कार्यालय के समीप जामकर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि विद्युत विभाग की लापरवाही विगत से तीन दिनों से उनके यहां विद्युत आपूर्ति बाधित है. आरोप यह भी था कि विभाग के अधिकारियों के द्वारा कुछ निजी बिजली मिस्त्री को रखा गया है, जो विद्युत आपूर्ति दुरूस्त करने के नाम पर बार-बार पैसे की मांग करते रहते हैं. जब तक उन्हे पैसा नहीं मिलता है तब तक विद्युत लाइन को नहीं बनाया जाता है. सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ सुनील कुमार, थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद अन्य पुलिस अधिकारियों व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर विद्युत अधिकारियों से बात कर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का आश्वासन देकर सड़क जाम खाली कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है