रीगा.
अंतिम सोमवारी को लेकर प्रखंड के रामपुर गंगौली स्थित बाबा नागेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में भव्य कार्यक्रम की तैयारी चल रही है. यह मंदिर सुनसान जगह पर स्थित है, जहां से चारों ओर दो किलोमीटर तक कोई गांव नहीं है. इसलिए इस शिव मंदिर परिसर में प्रत्येक रविवार को श्रद्धालु पैदल चलकर जलाभिषेक करने पहुंचते हैं. सावन माह में तो सोमवार के दिन कई हजार लोग पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं. इस मंदिर परिसर को कृत्रिम साधनों से नहीं सजाया जाता है, बल्कि यह परिसर प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण है. इस मंदिर परिसर में श्रद्धालु जब पहुंच जाते हैं तो उन्हें वहां से घर लौटने का मन नहीं करता. परिसर स्थित बरगद एवं पीपल के विशाल पेंड़ की शोभा अद्वितीय है. आगामी और अंतिम सोमवारी को लाखों की भीड़ जुटने की संभावना व्यक्त की जा रही है. मंदिर के व्यवस्थापक संघ की ओर से साफ-सफाई एवं अन्य सुरक्षा व्यवस्था किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है