पुपरी. चीरप्रतीक्षित निर्माणाधीन अनुमंडलीय अस्पताल, पुपरी का 14 अगस्त को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा शिलान्यास किया जाना है. इसको लेकर रविवार को सिविल सर्जन अखिलेश कुमार ने निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान कार्य प्रगति को लेकर उन्होंने संवेदक एवं चिकित्सा पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मालूम हो कि उक्त अस्पताल विगत 19 वर्षों से निर्माणाधीन है, जिसके निर्माण को लेकर एक बार फिर से निविदा किया गया है. उक्त अस्पताल में चिकित्सक समेत अन्य कर्मी पदस्थापित है जो स्थानीय पीएचसी में प्रभारी की सहमति से आपसी तालमेल के तहत बारी – बारी से कार्य करते हैं. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ राम उदगार राम, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक अनिल मंडल, प्रखंड लेखापाल मुकेश कुमार सिंह, मोहन पासवान समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है