23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

करेंट लगने से युवती व नवविवाहिता की मौत

जिले के अलग-अलग जगहों पर करेंट लगने से युवती व नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना परसौनी व रीगा थाना क्षेत्र की है.

सीतामढ़ी/परसौनी/रीगा. जिले के अलग-अलग जगहों पर करेंट लगने से युवती व नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना परसौनी व रीगा थाना क्षेत्र की है. पहली घटना में परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में रविवार की सुबह 18 वर्षीय युवती काजल कुमारी की करेंट लगने से मौत हो गयी. मृतका विंदा सहनी की पुत्री थी. घटना के समय काजल देकुली धाम में पूजा-अर्चना के लिए जाने की तैयारी कर रही थी. परिजनों के अनुसार, तैयारी के दौरान काजल ने घर में लगे स्टैंड फैन को छू लिया, जिसमें पहले से ही करेंट प्रवाहित हो रहा था. बिजली का झटका इतना तेज था कि काजल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. हादसे की खबर मिलते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की गयी. मामले में यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेजा गया है और आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है. मृतका काजल परिवार की इकलौती बेटी थी. वह तीन भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर थी. हमेशा घरेलू जिम्मेदारियों में आगे रहने वाली काजल की असमय मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा व आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की है. दूसरी घटना में रीगा थाना क्षेत्र के पोसुआ पटनिया पंचायत के बुनियादी टोला वार्ड नंबर 10 में बिजली के करेंट से 20 वर्षीया नवविवाहिता की मौत हो गयी. घटना शनिवार देर रात की है. मृतका रविता कुमारी गांव के ही विक्की कुमार की पत्नी थी. मृतका के पिता सहियारा थाना क्षेत्र के खरबन्नी गांव निवासी बिकाऊ राय मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त किया. पिता ने पुत्री के शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया. मुखिया विजेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचकर नवविवाहिता की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. कहा कि विक्की की शादी मात्र दो महीने पूर्व रविता से हुई थी. रविता की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संदर्भ में थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel