सीतमाढ़ी. आगामी आठ अगस्त को मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व सीएम नीतीश कुमार के हाथों होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम के मद्देनजर डीएम रिची पांडेय के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम प्रशासन द्वारा एक बार फिर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में शामिल उप नगर आयुक्त कुलदीप कुमार ने बताया कि शहर स्थित मेन रोड में वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर सोनापट्टी, लोहापट्टी, जानकी स्थान व गौशाला चौक तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध कंस्ट्रक्शन, कठघरे, ठेला व को हटाकर सड़क खाली करवाया गया. इस दौरान कई ठेले जब्त किये गये. अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि यदि वे दुबारा अतिक्रमण करते पाये गये, तो सख्त कार्रवाई की जायेगी. बताया कि इस दौरान विभिन्न अतिक्रमणकारियों पर जुर्माने की कार्रवाई भी की गयी. कुल 4300 रुपये बतौर जुर्माने के रूप में वसूले गये. अभियान में टाउन प्लानर राहुल कुमार, यातायात डीएसपी दीपक कुमार, टैक्स दारोगा कालिका नंदन प्रसाद व रंजीत कुमार समेत जेसीबी चालक, ट्रैक्टर चालक व कई निगम कर्मियों समेत पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है