सीतामढ़ी. पिछले तीन दिन से जिले में मॉनसून मेहरबान है. तीन दिन से लगातार रुक-रुककर बारिश की बौछार जारी है. हालांकि, सोमवार को मंगलवार की तुलना में काफ कम बारिश हुई, लेकिन दिन भर आसमान में बादलों का जमावड़ा लगा रहा. इससे गर्मी से पूरी तरह राहत रही. हालांकि, मौसम खराब रहने के कारण शिव भक्तों को जलाभिषेक को लेकर विभिन्न शिवालयों में जाने-आने में परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, स्कूल बच्चों व यात्रियों को भी परेशानी हुई, लेकिन तीन दिन की इस बारिश से जिले के किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं. किसान रमेश मिश्र, उमेश प्रसाद, अरुण साह, मनोज कुमार व कन्हाई झा आदि ने बताया कि पूरे सीजन में पहली बार इस तीन दिन में किसानों के लिहाज से आंशिक बारिश हुई है. पहली बार खेतों में नमी आयी है. कई उन खेतों में अब पानी दिखायी दे रहा है, जिन खेतों को पानी की जरूरत थी. किसान काफी खर्च कर खेतों में धान की रोपनी तो करवा लिये, लेकिन बारिश के अभाव में रोपे गये धान के पौधे सूख रहे थे और सूखने के कगार पर पहुंच गये थे. इससे बड़ी संख्या में किसान चिंतित थे, लेकिन इसी बीच मौसम मेहरबान हुआ और अब खेतों में पानी के साथ हरियाली भी दिखायी देने लगी है. बरसात वाले मौसम का यह सिलसिला अगले तीन दिन तक चलने की संभावना है. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद ने बताया कि अगले तीन दिन तक जिले का मौसम इसी प्रकार बने रहने का अनुमान है. हालांकि, इन तीन दिनों में बारिश कम होने की संभावना है, लेकिन मौसम पिछले तीन दिन की तरह ही बने रहने का अनुमान है.
सीतामढ़ी. पिछले तीन दिन में रुक-रुककर हुई हल्की बारिश में ही शहर के कोट बाजार व रिंग बांध के दक्षिण वाले लो लैंड समेत शहर के कई इलाकों में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. कोट बाजार इलाके में स्थानीय लोगों ने सड़क पर जमा पानी के बीच कुर्सी लगाकर अखबार पढ़ते हुए व जलजमाव को लेकर चर्चा करते हुए प्रदर्शन किया. हालांकि, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि संबंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं को सख्त निर्देश दिया गया है कि जहां भी जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो, वहां अविलंब जल निकासी कराने की व्यवस्था करायी जाये. उन्होंने बताया कि जलजमाव वाले जगहों पर बड़े-बड़े मोटर पंपों के जरिये पानी की निकासी करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है