पुपरी. थाना क्षेत्र के हरदिया गांव से एक व्यक्ति के गायब हो जाने के मामले में स्थानीय थाना में आकांक्षा पाठक के आवेदन पर गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बताया गया है कि करीब 50 वर्षीय सुमन कुमार पाठक घर से गायब हो गया. जिसका काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिल सका. आकांक्षा ने स्थानीय थाना पुलिस से अपने स्तर से छानबीन कर उक्त व्यक्ति की बरामदगी कराने की गुहार लगाई है. प्राथमिकी में बताया गया है कि कुछ दिन पूर्व उसके साथ कुछ लोगों द्वारा मारपीट कर काफी प्रताड़ित किया गया था. मारपीट का आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. समकालीन अभियान के तहत महुआइन गांव निवासी श्याम सुंदर सहनी को उसके आवास से रविवार की रात गिरफ्तार किया गया. उसके नाम स्थानीय थाने में मारपीट का कांड दर्ज था. यह गिरफ्तारी पुअनि पंकज कुमार व पुलिस बल के द्वारा की गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है