22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झगड़ा छुड़ाने के दौरान पिटाई से मौत मामले में प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में बीेते दिन दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद में पिटाई से चचेरे भाई की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

रीगा. थाना क्षेत्र के अन्हारी गांव में बीेते दिन दो भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद में पिटाई से चचेरे भाई की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मृतक गोविंद कुमार सिंह की पत्नी कोमल प्रियदर्शी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में ज्ञानेश्वर सिंह, रोहित कुमार, नूतन देवी एवं ज्ञानेश्वर सिंह की पत्नी सोनम को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी के अनुसार, सूचिका ने कहा है कि मेरे घर के सामने ज्ञानेश्वर सिंह अपने भाई रितेश कुमार सिंह को गाली-गलौज एवं मारपीट कर रहा था. इसी मामले को शांत करने के लिए मेरे पति गोविंद कुमार सिंह वहां पहुंचे. सभी आरोपित रितेश कुमार सिंह को छोड़कर मेरे पति को पटक कर मारने लगा. मेरे पति के पेट पर इतना गहरा जख्म किया कि उनकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गयी. वैसे परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल भी ले गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पति गोविंद कुमार सिंह पूर्व में ही मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में सुरक्षा के लिए इन्फॉर्मेशन दे चुके थे. मालूम हो कि पुलिस इस मामले में ज्ञानेश्वर सिंह व नूतन देवी को गिरफ्तार कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel