मेजरगंज. स्थानीय विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता के गठित टीम के द्वारा की गई छापेमारी में अलग-अलग गांव के तीन उपभोक्ताओं के विरुद्ध मंगलवार को स्थानीय थाना में अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज की गयी, जिसमें भोकराहा निवासी मो अक्सर की पत्नी गुड़िया खातून, बरियारपुर के सुनील कुमार ठाकुर व हरपुरकला के ब्रम्हलाल राय को आरोपित किया गया. प्राथमिकी में बताया है कि इन आरोपितों के समय पर बिजली बिल चुकता नही करने के चलते पूर्व में विद्युत विच्छेद कर दिया गया था परंतु बकाया पैसा बिना चुकाए अनाधिकृत रूप से तार जोड़कर बिजली की चोरी करते पाए गए. सभी पर अलग-अलग राशियों में जुर्माना तय किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है