27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का किया शिलान्यास

स्थानीय विधायक दिलीप राय ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का शिलान्यास किया.

पुपरी. स्थानीय विधायक दिलीप राय ने रविवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत करीब 15 करोड़ की लागत से बनने वाले दो पुल का शिलान्यास किया. बताया गया कि एक पुल का निर्माण प्रखंड के हरदिया पंचायत अंतर्गत अधवारा नदी के रामपुर विजय राय टोल घाट व दूसरा पुल का निर्माण रामनगर बेदौल पंचायत के परसौनी गांव स्थित नदी घाट पर होगा. रामपुर विजय राय टोल घाट पर शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया गया. विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सूबे के हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है. सुरसंड विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने सड़क, पुल, पुलिया व भवन आदि क्षेत्रों में काफी विकास का काम हुआ है. कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान किये गए वादा को पूरा किया गया है. इस दोनों पुल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा होगी. जल्द हीं निर्माण कार्य शुरू होगा. इससे पूर्व विजय राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया. बाद में विधायक ने अतिथियों को पाग व शॉल से सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपप्रमुख मो मुर्तुजा ने किया. मौके पर मुखिया राजन कुमार, विजय कुमार यादव, अजित कुमार, रामजन्म ठाकुर, पूर्व मुखिया रामा शंकर साह, प्रभात कुमार चंदन, सुशील यदुवंशी, पप्पू मल्लिक, जीवनेश्वर यादव, सुरेश महतो व सरोज पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel