सीतामढ़ी. स्थानीय श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव का समापन सोमवार को विजयी टीम के बीच टॉफी वितरण के साथ हो गया. इस दौरान संयुक्त रूप से अतिथियों ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की. वहीं, छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पूरे आयोजन में सराहनीय भूमिका निभाने के लिए पुरस्कृत किया गया. इससे पूर्व अंतिम दिन फुटबॉल के फाइनल मुकाबले का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सदर डीएसपी राम कृष्णा ने किक मारकर किया. फाइनल मुकाबले में गोयनका की टीम ने पुपरी टीम को एक गोल से पराजित किया. वहीं, क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में बैरगनिया की टीम ने गोयनका की टीम को अंतिम बॉल पर चौका लगाकर पराजित करने के साथ हीं कप पर कब्जा जमाया. वही कबड्डी बालिका वर्ग में महिला कॉलेज की टीम विजयी रही. वहीं बालक वर्ग में गोयनका की टीम ने रीगा को हराकर बाजी मारी. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार, पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय, जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह को अर्थपाल मो सनाउल्लाह व खेल सचिव आनंद बिहारी सिंह ने बुके व शॉल भेंटकर कर किया. विधायक मिथिलेश कुमार ने कहा कि विजेता टीम को अपना पराक्रम बनाए रखना है. सदर डीएसपी राम कृष्णा ने कहा कि खेल में कोई हारता नहीं है. खेल में एक जीतता है और एक सीखता है. पूर्व सांसद डॉ अर्जुन राय ने कहा खेल से छात्र-छात्राओं में नई ऊर्जा का संचार होता है. स्वस्थ शरीर के लिए खेल बेहद जरूरी है. बताया गया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में कर्मचारी संघ के सचिव संजय कुमार, संजीव कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत झा, धीरज कुमार, सौरव श्रीवास्तव, रोहित व्याहुत, छात्रा नीलम कुमारी ,शीतल कुमारी व वैदेही कुमारी समेत अन्य कर्मी व छात्रों का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है