Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को खौफनाक मौत दी गई है. (Murder) हत्या से पहले युवक को इतनी यातनाएं दी गईं, जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे. यह घटना सीतामढ़ी जिले की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या लव अफेयर के चक्कर में की गयी है. इस घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर ही लाश जला दी.
सीतामढ़ी में खौफनाक मर्डर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबना रसलपुर गांम में राज भजन कुमार नाम के एक शख्स की हत्या हुई है. राम भजन का प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था. मृतक कोचिंग चला रहा था. आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले राम भजन को लड़की पक्ष के लोग सोमवार की रात अगवा कर कही ले गए थे. गांव वालों का कहना है कि राम भजन की हत्या से पहले उसके नाखून उखाड़ लिए गए. फिर उसको रॉड से दमभर पीटा गया, इसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार की रात राम भजन की हत्या के बाद मंगलवार की सुबह इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलने के बाद गांव वाले राम भजन के घर के बाहर जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाहर राम भजन के शव का दाह-संस्कार कर दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव है. मीडिया रिपोर्ट में प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरा थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक मृतक युवक के घरवालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Also Read: Road Accident: नवादा में ट्रैक्टर ने एक शिक्षक को कुचला, घटना स्थल पर दर्दनाक मौत