बोखड़ा. थाना क्षेत्र के उखड़ा गांव निवासी मनोज तिवारी के मोबाइल चोरी कर यूपीआइ के माध्यम से 55 हजार 500 रुपए की निकासी किए जाने का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पीड़ित ने साइबर थाने में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की है. बताया है कि वह 12 जून की संध्या 5.30 बजे भाउर बाजार में सब्जी खरीदने गए थे. इसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनकी जेब से ओप्पो कंपनी की मोबाइल चोरी कर ली. उस मोबाइल में दो सिम कार्ड लगे थे. इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में की गयी है. 13 जून को जब वह अपने खाता से रुपये निकासी के लिए पीएनबी बनौल शाखा पहुंचे तो पता चला कि उनके खाता में रुपये नहीं है. तब वह बैंक अधिकारी से जानकारी ली, तो बताया गया कि यूपीआइ के माध्यम से उनके खाता से रुपये की निकासी कर ली गयी है. खाता के स्टेटमेंट निकालने पर चार व्यक्तियों के खाते पर उक्त राशि का ट्रांजेक्शन पाया गया. पहले पुपरी थाना के बुढनद पुल के पास मां न्यू मोबाइल एसेसरिज दुकानदार के नंबर पर 15 हजार, दूसरी बार 150 रुपया, तीसरा ट्रांजेक्शन मधुबनी चौक स्थित फूल दुकानदार के नंबर पर 10 हजार रुपये तथा इसी व्यक्ति के नंबर पर 100 रुपये भेजा गया है. उक्त सभी रुपए 12 जून की रात को किया गया है, जबकि पांचवां ट्रांजेक्शन दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा बाजार गुप्ता ट्रेवल्स के नंबर पर 15 हजार 120 रुपए एवं छठा ट्रांजेक्शन रिजवी साइबर प्वाइंट, जो सिंहवाड़ा थाना के पंसाला चौक पर स्थित है, उसके नंबर पर 15 हजार 130 रुपए भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है