सीतामढ़ी. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से रूक-रूक जारी बारिश से पहाड़ी नदियों में उफान आ गया है. इससे अधवारा समूह की लखनदेई व झीम नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. शहर से होकर गुजरने वाली लखनदेई नदी के जलस्तर में पिछले 24 घंटे के भीतर वृद्धि दर्ज की गयी है. इससे डायवर्सन तक पानी चढ़ता जा रहा है. हालांकि फिलहाल आवागमन जारी है. 10 बोतल सौंफी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार बथनाहा. थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर सोमवार की शाम भुसलवा टोला में छापेमारी कर 10 बोतल नेपाली सौंफी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान स्थानीय रामनंदन मुखिया के पुत्र मकेश्वर मुखिया के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने इसकी पुष्टि की है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है