सीतामढ़ी.
नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार ने शनिवार को विधान सभा क्षेत्र के कुम्हरा विशनपुर पंचायत में अक्षत और तुलसी बांटकर पंचायत के लोगों से मां सीता के बनने वाले भव्य और दिव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होने के लिये निमंत्रण दिया. विधायक ने इसका शुभारंभ स्थानीय राम जानकी मठ में पूजन-दर्शन के बाद किया. पीला झोला में पीले अक्षत और तुलसी दल के साथ सनातनियों के साथ विधायक ने घर-घर जाकर निमंत्रण बांटा. कार्यक्रम में पंचायत अध्यक्ष सुजीत कुमार, अमन कुमार झा, मंडल उपाध्यक्ष रामप्रवेश साह, शशिशेखर सिंह,आशु झा, पैक्स अध्यक्ष सुदीष्ट रॉय, चंदन गुप्ता, रजनीश झा व मिंटू पटेल समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है