– अनुमंडल कृषि पदाधिकारी व शस्य वैज्ञानिक ने बीज गुणन प्रक्षेत्र का किया निरीक्षण
पुपरी
. अनुमंडल क्षेत्र के राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र सुरसंड व बलहा मकसूदन का शनिवार को संयुक्त रुप से कृषि विज्ञान केंद्र बलहा मकसूदन सीतामढ़ी के शस्य वैज्ञानिक डॉ सच्चिदानंद प्रसाद व अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अविनाश कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सुरसंड कृषि फॉर्म में धान व मडूआ के बिचड़ा की स्थिति सामान्य पायी गयी. प्रक्षेत्र प्रभारी शैलेंद्र प्रसाद को नर्सरी में हल्की सिंचाई एवं नेत्रजन के प्रयोग की सलाह के साथ ही उन्हें धान की रोपनी के लिए खेत को तैयार करने का निर्देश भी दिया गया. तत्पश्चात बलहा कृषि प्रक्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां धान की बिचड़ा का स्थिति संतोषजनक पाया गया. जबकि मडूआ के बिचड़ा का अंकुरण मात्र 50 फीसदी पाया गया. प्रक्षेत्र प्रभारी के द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में वर्षा की कमी एवं बोरिंग के द्वारा कम पानी देने के कारण सिंचाई प्रभावित हुआ है. जिसके कारण अंकुरण में समस्या आयी है. यहां भी प्रक्षेत्र प्रभारी को अविलंब सिंचाई करने का निर्देश दिया गया. ताकि बिचड़ा की स्थिति को सामान्य किया जा सके. उक्त लोगों ने बताया कि अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में जुलाई माह में बारिश नहीं होने के कारण भूजल स्तर काफी कम हुआ है. सिंचाई हेतु कूप (बोरिंग) से पानी बहुत कम निकल रहा है, जिससे सिंचाई की लागत बढ़ रही है और बिचड़ा व धान की रोपाई प्रभावित हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है