22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लैब इंचार्ज की प्रतिनियुक्ति रद्द, वेतन पर लगी रोक

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में इंचार्ज की मौजूदगी में निजी जांच घर के स्टाफ के द्वारा महिला का ब्लड सैंपल लेने के मामले में सिविल सर्जन ने कार्रवाई की है.

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में इंचार्ज की मौजूदगी में निजी जांच घर के स्टाफ के द्वारा महिला का ब्लड सैंपल लेने के मामले में सिविल सर्जन ने कार्रवाई की है. जांच में दोषी पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से लैब इंचार्ज रंजीत कुमार की प्रतिनियुक्ति रद्द कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रीगा वापस भेज दिया गया है. वहीं, उसके वेतन पर भी रोक लगा दी गयी है. सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि बिचौलिया की भूमिका निभाने वाले कुष्ठ निवारण कार्यालय के कर्मी राजू कुमार को सदर अस्पताल से आउट कर दिया गया है. उसकी पोस्टिंग दूसरे जगह करने की अनुशंसा की गयी है. उधर, सदर अस्पताल में तमाम कोशिशों के बाद भी बिचौलियों पर लगाम नहीं सका जा सका है. बुधवार की शाम सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार सदर अस्पताल पहुंचे तथा अस्पताल में स्थापित टीओपी में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बैठक किया. बैठक मे साफ तौर पर कहा गया कि बिचौलियों व इलाज के लिए आने वाले मरीजों के साथ धोखाधड़ी करने वाले सभी लोगों पर चाहे वह सरकारी कर्मी ही क्यों न हो, आप कार्रवाई करें. इस बैठक के बाद टीओपी इंचार्ज के नेतृत्व में अस्पताल में सर्च अभियान चलाया गया. साथ ही अस्पताल मे घूम रहे लोगों का आइडी कार्ड व कारण के बारे मे पूछताछ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel