डुमरी कटसरी श्यामपुर भटहा थाना क्षेत्र की मकसुदपुर कररिया पंचायत के लालगढ़ योगिया गांव के वार्ड नंबर 5 में श्री भगवान सिंह के घर में रविवार की रात चोरों ने पिछले रूम की खिड़की को तोड़कर चोरों ने आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर ली है. पीड़त परिवार ने बताया कि 36 थान सोने के आभूषण चोरी कर ली. पेटी को गांव के आम बगीचा में फेंक दिया. घटना की सूचना थाना श्यामपुर भटहां को दी गई है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है, जल्द ही घटना का उद्वेदन किया जायेगा. नशे की हालत में नशेड़ी गिरफ्तार तरियानी: हिरम्मा थाना क्षेत्र अंतर्गत अठकोनी बाजार से अठकोनी निवासी बिकाऊ सहनी को नशे की हालत में हल्ला हंगामा को लेकर हिरम्मा थाना पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जिसकी पुष्टि हिरम्मा थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है